हल्द्वानी। 2621 पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन 28 वें दिन भी जारी है। रविवार को आंदोलन कर रहे बेरोजगारों ने हीरानगर स्थित गोलज्यू मंदिर जा कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने को लेकर अर्जी भी लगा दी है। नर्सेज फाउंडेशन के अध्यक्ष बब्लू ने बताया कि मंदिर में अर्जी लगायी है। जिसमें हमने लिखा है कि हमारे मां-बाप ने जैसे तैसे कर्ज लेकर हम लोगों को नर्सिंग का कोर्स कराया, इस उम्मीद के साथ कि हमारा भविष्य उज्जवल होगा, परंतु राज्य सरकार की हमारे प्रति असंवेदनशीलता ने हमारी एवं हमारे परिवार की शारीरिक मानसिक स्थिति को दर्दनाक बना दिया है। उन्होंने बताया कि गोलज्यू महाराज से प्रार्थना कि है कि हमें आंदोलन करने की शक्ति प्रदान करें एवं राज्य सरकार को सद्धबुद्धि प्रदान कर हमें न्याय दिलाएं। इधर बुद्धपार्क में राजेश, बबीता रानी, तनुजा, एकता, मन्नू कठायत, कार्तिक उपाध्याय, माया धामी, मोनिका, ज्योति, नेहा रौतेला, देवेंद्र, योगेश कुमार, किशन चंद्रा, जितेंद्र जोशी, विनोद जोशी, दीपक मनकोटी धरने पर बैठे रहे।