हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित प्राइड होटल में आज गुरूवार को यश इवेंट मैनेजमेंट द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की। यस इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एवन इंडस्ट्री प्रजेंट उड़ान उत्तराखंड सम्मान समारोह 9 जुलाई होटल जैसमिन ग्रांड हल्द्वानी में आयोजित करने जा रहा है।
यस इवेंट के निदेशक विशाल शर्मा ने बताया जिसमें देश भर से कई राज्यों से अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिभागी शामिल होंगे। जिन सभी को एक मंच पर सम्मानित किया जाएगा। जिसमें सम्मानित करने के लिए बॉलीवुड एक्टर अमन यतेंद्र वर्मा सम्मानित करेंगे साथ ही बॉलीवुड सिंगर आलमगीर खान एवं उत्तराखंड लोक कलाकार जितेंद्र तुम क्या अपने गानों से अपनी प्रस्तुति देंगे मॉडल एम फैशन कोरियोग्राफर साक्षी अग्रवाल शामिल होंगी।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं हल्द्वानी में डॉक्टर जोगेंद्र पाल रौतेला एवं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। आज प्रेस वार्ता में उपस्थित विशाल शर्मा प्राइड होटल के निदेशक जगमिंदर सिंह, सुनील दत्त बमेठा, तारु तिवारी उपस्थित थे।