हल्द्वानी। पुलिस ने मंदिर में धावा बोलकर घंटियां व अन्य सामान चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। चोरगलिया थाना पुलिस के अनुसार घूसापुर स्थित शिव मंदिर में चोरों ने 22 नवम्बर की रात धावा बोल दिया।
ताले तोड़ कर अंदर घुसे चोर दो दर्जन से अधिक पीतल की घंटियां, कलश, दिया आदि सामान ले उड़े। इस मामले में मंदिर के पुजार गणेश दत्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने दो चोरों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह चोरी का माल बेचने की फिराक में थे। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम विपरौ गोलदारनिवासी मंदिर वाली गली शक्ति फार्म व गिरीश आर्या निवासी हनुमानगढ़ी, चोरगलिया बताए हैं। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में एसओ जगबीर सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, धीरज कुमार, गौर विश्वास शामिल रहे।
निर्माणाधीन मकान से मोटर पर किया हाथ साफ
हल्द्वानी। चोरों ने निर्माणाधीन मकान से पानी की मोटर पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में हरिपुर नायक कमलुवागांजा निवासी गोविन्द बल्लभ भट्ट ने कहा है कि उसका क्षेत्र में ही निर्माणाधीन मकान है। जिसमें बीती रात चोरों ने धावा बोलकर पानी की मोटर समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त ने पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।