हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्र पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने आईटीआई गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी और गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में दस दिन पूर्व आईटीआई गैंग की वजह से जोरदार हंगामा हुआ था। आईटीआई गैंग के लोगों ने कॉलेज में घुसकर शुभम बिष्ट पर फायरिंग कर दी थी और उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिससे शुभम बिष्ट गंभीर से घायल हो गया था। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस ने इस गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि पुलिस गैंग के कई अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई। इधर पुलिस ने गैंग के दो और सदस्यों अंकित रौतेला निवासी अल्मोड़ा व मनीष निवासी हीरानगर को गिरफ्तार किया है। एसएसआई विजय मेहता का कहना है कि इस मामले में जांच अभी भी जारी है।