हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में दो नाबालिगों के प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है। जबकि किशोर से पूछताछ की जा रही है। बनभूलपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री को क्षेत्र का ही रहने वाला किशोर बहला-फुसला कर भगा ले गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। इस बीच किशोरी को पुलिस ने किशोर के साथ बरामद कर लिया। लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। पुलिस व परिजनों के काफी समझाने के बाद भी वह घर जाने को तैयार नहीं हुई। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। जबकि किशोर को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जबकि पुलिस 164 के तहत मामले में न्यायालय में बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।