हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज में बीती शाम को दो दिवसीय जोहार महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने किया। देर रात तक जोहार और मिलम जैसी अपनी माटी की घाटियों से जुड़े गीतों में झूमते रहे लोग। कोरोना के बाद इस साल जोहार महोत्सव का आयोजन किया गया है। जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी हल्द्वानी की ओर से आयोजित दो दिवसयी महोत्सव पारंपरिक वेशभूषा में एक छोटी सी सांस्कृतिक झांकी से हुई।
शाम के मुख्य आकर्षण हेमंत पांडे ने कुमाऊंनी में जी रैया जाग रैया का भी संदेश दिया। पद्मश्री बसंती बिष्टï ने कहा कि जोहार समाज से जुडक़र आज जोहार महोत्सव में अति प्रसन्न हैं। उधर स्टॉलों में मुनस्यारी राजमा, काले चावल, काला जीरा, काला मडुवा, लाल मडुवा, काले जौ का आटा आदि मिल रहा है। आज महोत्सव में आठ बजे से प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी।
प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
दो दिवसीय जोहर महोत्सव में रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो की पेंटिंग प्रतियोगिता से हुई। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चो ने भाग लिया। बच्चो द्वारा सुंदर सुंदर चित्र बनाए गए है। किसी ने सीनरी बनाई तो किसी ने जानवरों के चित्र, स्टील लाइफ, पॉटरी व जौहर की घाटियां आदि। प्रतियूता में लगभग 25 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें महिलाओं ने अलग अलग प्रकार के शौक व्यंजन बनाए। जोहर सांस्कृतिक एवम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया की आज की सांस्कृतिक संध्या में मशहूर गायक नरेंद्र सिंह नेगी व आरजे काव्य भी शिरकत करेंगे।