हल्द्वानी। बाइक सवार बीच सड़क चल रही सांडों की लड़ाई का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रहलादनगर मणिनाथ सुभाषनगर निवासी अभिषेक कश्यप पुत्र भगवानदास व साहूकारा बरेली किला निवासी अभिषेक गुजराती पुत्र संजय गुजराती बाइक पर सवार होकर हल्द्वानी से बरेली की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि रात के करीब सवा दस बजे मंडी चौकी के पास हांडा शोरूम के सामने दो सांड बीच सड़क लड़ रहे थे। तभी बाइक सवार युवक वहां से गुजरे और लड़ रहे सांड की चपेट में आ गए। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर कुछ ही देर में मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंडी चौकी प्रभारी गुलाब कम्बोज ने बताया कि दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया था। साथ ही दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।