हल्द्वानी। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह बरेली से यहां स्मैक लेकर आते थे। दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के क्रम में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच लालकुआं कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने पुराना सुभाष नगर बैरियर के पास चैकिंग अभियान चलाया। इस बीच स्कूटी संख्या डीएल5एसबी-9702 को रोक कर चैक किया गया तो उसमें सवार दो युवकों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई। मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़े गये तस्कर साजिद पुत्र लईक अहमद के कब्जे से 327 ग्राम और दिलशाद पुत्र स्व. अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी, बरेली के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह स्मैक स्वयं बनाते हैं और उसे हल्द्वानी, लालकुआं और नैनीताल के आस-पास के क्षेत्र में अधिक दामों में बेचने का काम करते हैं। पकड़े गये तस्करों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पकड़े गये तस्करों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पकड़े गये तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
जबकि तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया गया है। टीम में एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, कांस्टेबल अशोक रावत, त्रिलोक चन्द, भानु प्रता, दिनेश नगरकोटी, कुन्दन सिंह कठायत, अनिल गिरी के साथ लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार, एसआई गुरविन्दर कौर, कांस्टेबल कमल बिष्ट, राजेश कुमार, सुखपाल सिंह, मुमताज आलम शामिल रहे। स्मैक तस्करों को पकड़े वाली टीम को डीआईजी और एसएसपी ने बधाई दी है। इस टीम को डीआईजी डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने तीस हजार और एसएसपी पंकज भट्ट ने बीस हजार रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा
की है।