चम्पावत। पुलिस ने दिल्ली से पिथौरागढ़ ले जाई जा रही 642 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब और वाहन को सीज कर लिया गया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चम्पावत पुलिस की टीम ने गुरुवार को एनएच से लगे मुडिय़ानी में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान टनकपुर की ओर से आ रही कार संख्या डीएल 8 सीपी1974 को पुलिस ने रोका। जिसकी तलाशी के दौरान कार से पुलिस को 14 पुलिंदों में 642 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हई। आरोपियों की पहचान श्याम पुत्र बालकिशन निवासी फतेहपुरी कालोनी, जिला रोहतक हरियाणा और जौहार सिंह उर्फ विशाल पुत्र धन सिंह निवासी रमथिंग, मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने शराब परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सस्मे दामों में दिल्ली से शराब लाते हैं। जिन्हें अधिक मूल्य में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलापु मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में एसआई देवनाथ गोस्वामी, निर्मल सिंह, कांस्टेबल पूरन आर्या, जीवन सौन, दुर्गानाथ, अशोक वर्मा और विनोद जोशी रहे।