हल्द्वानी। ट्रांसपोर्टनगर का ट्यूबवेल फुंकने से बड़े इलाके में पेयजल संकट गहरा गया है। छह माह के भीतर ट्यूबवेल की मोटर फुंकने से जहां गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं वहीं व्यापारियों ने नाराजगी जताई है।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल टीपीनगर व कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि छह महीने के भीतर ट्यूबवेल के दोबारा खराब होने से जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, ट्रांसपोर्टर नेता राजकुमार सिंह नेगी व पंडित दयाकिशन शर्मा ने जल संस्थान के आला अधिकारियों से ट्यूबवेल में उच्च गुणवत्ता वाली मोटर लगाने की मांग की है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि टीपीनगर के ट्यूबवेल के खराब होने से आबादी क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। ट्यूबवेल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, चार दिन के भीतर इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।