हल्द्वानी। गौलापार के बागजाला क्षेत्र में इन दिनों टस्कर ने आतंक मचा रखा है। टस्कर ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। मंगलवार की देर रात टस्कर ने सरकारी स्कूल की दीवार तोड़ दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रातभर टस्कर को भगाती रही। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंजर आरपी जोशी ने बताया कि टस्कर उग्र है, वह लंबी-चौड़ी खाई को पार करने के साथ ही बिम की दीवारें भी तोड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हाथी को भगाने के लिए मौके पर टीम तैनात की गई है। इधर स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी वन विभाग को पत्र भेजकर हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बताया गया कि स्कूल में करीब 100 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें भी खतरा बना है।