हल्द्वानी। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन ट्यूबवेलों के खराब होने का क्रम नहीं रुका। अब जेकेपुरम मुखानी का ट्यूबवेल जवाब दे गया। इस ट्यूबवेल के खराब होने से तीन हजार की आबादी के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया है। इस ट्यूबवेल परिसर में ओवरहैड टैंक भी नहीं है। इधर जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि ट्यूबवेल की मोटर फुंकी है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है। शनिवार तक इसे ठीक कर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।