हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को राष्टï्रीय ध्वज बांटे गए।
आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संस्था अध्यक्ष योगेंद्र साहू व मार्गदर्शक विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को राजकीय इंटर कालेज राजपुरा में छात्र-छात्राओं को तिरंगे वितरित कर हर घर राष्टï्रीय ध्वज लगाने का आह्वïान किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य नवीन चंद्र पुजारी, संस्था के संरक्षक हरीश चंद्र पांडे, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, रितिक साहू, साहिल राज, संदीप यादव, निलेश गुप्ता, विनोद आर्या, सुशील राय, प्रियांशु आर्या, दीपक कुमार, प्रभाकर आर्या, मुकेश कुमार, सूरज कुम्हार आदि मौजूद थे।