हल्द्वानी। देव खड़ी काठगोदाम में चेष्टा विकास कल्याण समिति के द्वारा भारती उद्यम विकास संस्थान के सहयोग से महिलाओं को कपड़े के लैपटॉप बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाना तय किया गया है। सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष सुमन अधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नौकरी के पीछे ना भागते हुए स्वयं का रोजगार करना चाहिए अन्य महिलाओं को भी अपने साथ रोजगार के लिए जोडऩा चाहिए साथ ही पढ़ी पढ़ी लिखी महिलाओं को इस दिशा में अपने कदम बढ़ाने चाहिए सस्ता कार्यालय में 85 महिलाओं ने इंटरव्यू दिए जिसमें 50 महिलाओं का चयन किया गया। महिलाओं के साक्षात्कार मेंं ई डी आई जिला उद्योग जन शिक्षण संस्थान नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक एच डी एफ सी बैंक से आए कर्मचारियों द्वारा लिया गया ई डी आई (भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान) से आए प्रोग्राम मैनेजर वर्क प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया कि संस्थान महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए विभिन्न विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने का कार्य करता है। नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक एवं एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक जी द्वारा कहा गया कि महिला समूह जो स्वयं का रोजगार करना चाहता है उस समूह को बैंक ऋण की सुविधा देता है जो समूह अच्छा कार्य करता है बैंक द्वारा समूह को सब्सिडी भी देने की भी योजना है। जिला उद्योग केंद्र से आए एमपी टम्टा ने भी केंद्र की योजनाओं के बारे में बताया और कहा की महिलाएं इन से लाभ ले सकती हैं। साक्षात्कार में ईडीआई से चंचल कुमार सिंह, बालकृष्ण जोशी, गोपाल, अमित गॉड, चेष्टा संस्था के अध्यक्ष सुमन अधिकारी बीना जोशी रमेश चंद आदि शामिल थे।