हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस बहुद्देशीय भवन में धरना देकर सीओ के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान व्यापारियों का कहना था कि अप्रैल माह में संगठन के पदाधिकारी शिव कपूर के घर चोरों ने धावा बोल दिया था। चोर घर से करीब 50 तोला सोना और 8 लाख की नगदी ले उड़े। इस मामले का पुलिस तीन माह बाद भी खुलासा नहीं कर पाई है। कहा कि पुलिस ने जो खुलासा किया है, उसमें महज 2500 रूपये चोरी होना बताया गया है। इससे पीडि़त परिवार व्यथित है।
व्यापारियों का कहना था कि इस मामले की शिकायत डीआईजी से तक की जा चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। व्यापारियों ने सीओ से मांग की है कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की जाए और शत-प्रतिशत माल की बरामदगी की जाए। उन्होंने पुलिस की ओर से पूर्व में किए गए खुलासे पर भी आक्रोश जताया। उनका कहना था कि पीडि़त व्यापारी के घर से लाखों का माल चोरी हुआ है। लेकिन पुलिस ने महज 2500 रूपये दर्शाकर फाईल को बंद कर दिया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले के जल्द खुलासे की मांग की है। इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह गंगोला, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, संदीप गुप्ता, अरविन्द चैहान, सौरभ भट्ट, संजय गुप्ता, त्रिलोक सिंह, प्रमोद आर्या, संदीप पांडे, रूपेंद्र नागर, रविन्द्र सिंह बोरा, अतुल वर्मा समेत कई व्यापारी शामिल रहे।