हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने शहर में फ्लाइओवर निर्माण का विरोध करते हुए लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने फ्लाइओवर के बजाय हाइवे के चौड़ीकरण की मांग उठाते हुए कहा कि इसकी लागत भी कम आएगी।
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारी सोमवार को लोनिवि कार्यालय पहुंचे और ईई अशोक चौधरी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ईई को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हल्द्वानी का बाजार क्षेत्र व्यवसायिक मंडी के रूप में विकसित है, यहां तमाम जगह संकरी व आड़ीतिरछी गलियां हैं। उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर बनने से बाजार प्रभावित होगा, ऐसे में राजमार्ग को चौड़ा कर डबल लेन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य राजमार्ग चौड़ीकरण की लागत भी फ्लाइओवर से कम आएगी। इस पर अधिशासी अभियंता ने व्यापारियों को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस बीच व्यापारियों ने उन्हें सुझाव भी दिए। ईई से मिलने वालों में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, कौशलेंद्र भट्ट, संदीप गुप्ता, अनूप टंडन आदि शामिल थे।