हल्द्वानी। महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष में श्री अग्रवाल सभा (रजि), हल्द्वानी द्वारा कल 29 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे से लक्ष्मी शिशु मंदिर से एक शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। जिसमें सांस्कृतिक झांकियां, प्रतिष्ठित स्कूलों द्वारा देशभक्ति की झांकियां, महिलाओं द्वारा स्कूटर रैली, लाइव बैंड और खाटू श्याम जी की झांकी मुख्य आकर्षण रहेंगे। श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नीरज प्रभात गर्ग और महामंत्री आशुतोष अग्रवाल ने सभी अग्रवाल बंधुओं और महिलाओं से शोभायात्रा में भागीदारी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को कांता बैंकट हॉल आईटीआई के पास सायं अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसमें कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। शोभा यात्रा वह अग्रसेन जयंती की तैयारी को लेकर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष नीरज प्रभाग गर्ग, महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, भगवान सहाय, सुशील अग्रवाल पप्पी, दीपक अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, अरुण अग्रवाल पिंटू, असीम सिंघल, सरिल गोयल, विपुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।