हल्द्वानी। श्री शनि देव महाराज को श्री शनि अमावस्या व मंदिर के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अनोखा भोग 11 तरह की मेवाओं से 251 किलो का महाभोग तथा विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। श्री शनिदेव जी महाराज एवं नवग्रह मंदिर समिति चित्रशिला धाम रानीबाग के अध्यक्ष अमित आसवानी ने बताया कि 27 अगस्त शनिवार को प्रात: 4 बजे श्रृंगार पूजन, साढ़े पांच बजे हवन व पूर्णाहुति, प्रात: 10 बजे से शनिदेव भजन कार्यक्रम, 11 बजे से भोग व भंडारा, सायं 5 बजे से सुंदरकांड व 7 बजे महाआरती होगी। सभी शनि भक्तों से कार्यक्रम में पहुंच शनिदेव महाराज का आशीर्वाद व प्रसाद गृहण करने का आग्रह किया है।