हल्द्वानी। प्रदेश कोषाध्यक्ष इशरार हुसैन ने वार्ड नं 22 बुध संख्या 112 , 113 , 114 ,115 क्षेत्र में जनसम्पर्क कार्य अभियान चलाया गया।
नौ साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को आजाद नगर हल्द्वानी क्षेत्र की जनता के समक्ष केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं साथ ही जनहित में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की।
किए गए विकास कार्यों के पंपलेट वितरित किए जिसको आजाद नगर हल्द्वानी क्षेत्र की जनता ने अपना समर्थन के साथ ही नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल मैं किए गए ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की। आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश कोषाध्यक्ष इशरार हुसैन , प्रदेश उपाध्यक्ष जहीर अंसारी ,नगर अध्यक्ष अजगर अली , वार्ड संयोजक हसीन पर्सी पूर्व नगर अध्यक्ष जितनान पार्सी आदि उपस्थित रहे ।