हल्द्वानी। पीलीकोठी में रामलीला मंचन के सातवें दिन सोमवार की रात सीता की खोज, लंका दहन, विभीषण शरणागति व सेतुबंध रामेश्वर स्थापना की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान हनुमान के पात्र गौरव जोशी व विभीषण के पात्र पुष्पित टंडन ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की वाहवाही लूटी। आदर्श रामलीला कमेटी पीलीकोठी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ समाजसेवी व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बीसी पंत तथा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की महिला सचिव गीता कांडपाल ने पूजा-अर्चना के साथ किया। कमेटी अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने बताया कि आज मंगलवार को अंगद-रावण संवाद, मेघनाथ-लक्ष्मण शक्ति, लक्ष्मण जागृति एवं कुंभकर्ण वध की लीला का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक चंदन बिष्ट, कमेटी निर्देशक हरीश कनवाल, प्रेम बिष्ट, उमेश चंद्र जोशी, राजू भैसोड़ा, हरेंद्र सिंह बिष्ट, रक्षित टंडन ,पान सिंह रौतेला, हिमांशु जोशी, भुवन कांडपाल, कमल जोशी, अभय बिष्ट, पवन गुप्ता, मोहन चंद्र मेलकानी, अमन वर्मा, बाला पंडित, पुष्पा बिष्ट, अलका जीना आदि मौजूद थे।