हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक में टायर व स्पेयर पार्ट्स की कमी, बुकिंग क्लर्क और कार्यालय सहायक बनाने की प्रक्रिया कछुआ चाल से चलने पर रोष जताया गया। यूनियन के हल्द्वानी बसअड्डे स्थित कार्यालय में गुरुवार को आयोजित कुमाऊं मंडल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै व संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल ने किया। बैठक में परिवहन निगम की स्थिति को सुधारने पर जोर दिया गया। रोडवेज कर्मियों ने कहा कि निगम में टायरों और स्पेयर पार्ट्स का टोटा बना हुआ है, बुकिंग क्लर्क और कार्यालय सहायक बनाने की प्रक्रिया कछुआ गति से चल रही है। उन्होंने विशेष श्रेणी व संविदा वाले 3500 कार्मिकों का नियमितीकरण किये जाने की मांग उठाने के साथ ही निगम में कर्मचारियों की हड़ताल पर एस्मा लगाने का भी विरोध किया। कर्मियों का कहना था कि निगम में बसों की दशा काफी खराब है, पीक सीजन को देखते हुए निगम के बेड़े में 250 बसों को बढ़ाया जाए, पर्वतीय व मैदानी मार्गांे में बंद पड़े रूटों पर बसों का संचालन करने, हल्द्वानी बसअड्डे पर अवैध रूप से हो रही डग्गामारी को बंद करने, ढाबों के नाम पर चालक-परिचालकों का उत्पीडऩ बंद करने जैसी मांगें भी उठाई। इस बीच हल्द्वानी डिपो के वर्कशाप में तैनात कई कर्मचारियों ने यूनियन की सदस्यता भी ग्रहण की। बैठक में रामनगर, काशीपुर, हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, अल्मोडा, रानीखेत, रुद्रपुर डिपो से आये कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री रघुवीर चौधरी, केपी सिंह, विपिन कुमार, बलदेव सिंह, गुरुवेल सिंह, दयाल जोशी, जितेंद्र कुमार, डीएल साह, मो.जमील खां, रामअवध यादव, हरीश जोशी, जलील अहमद, आरपी यादव, अनिल कुमार, मनोज भट्ट, गोपेश्वर प्रसाद, मन्निन्दर सिंह, अमित कुमार, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण अधिकारी, सतनाम सिंह, ईश्वर सिंह, सुरजीत सिंह, मुकेश शर्मा, नरेश पाल, आनंद बिष्ट किशोरी लाल, इकबाल अहमद, दिनेश दुम्का, ललित प्रसाद, नवीन लोहनी, सुनील बिष्ट, सूरज बाबू, कमल धामा, अख्तर चौधरी, आफताब अहमद, किशोरी लाल, ज्ञान प्रकाश, बसंत जीना, ब्रजेश सिंह, भूपेंद्र राठी, विजय पाल, सुनील जोशी, जफर हुसैन आदि मौजूद थे।