हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त पर निकली। इस बीच पुलिस ने इंद्रानगर चेक पोस्ट पर चैकिंग शुरू कर दी। इसी बीच आंवला गेट की ओर से एक तेज रफ्तार बाइक में तीन युवक आते दिखे। जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो चालक ने बाइक को विपरित दिशा में मोडऩे का प्रयास किया। इससे बाइक रपट कर फिसल गई। शक होने पर पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को हिरासत में ले लिया। जब उनसे भागने का कारण पूछा तो वह सकपका गये। शक होने पर तीनों की तलाशी ली गई तो स्मैक बरामद हुई। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये तस्कर अजीम निवासी इन्द्रानगर बड़ी मस्जिद व सलमान अली उर्फ पंगू निवासी नई बस्ती आस्थाना मस्जिद के कब्जे से 7-7 ग्राम व मोहम्मद आमिर उर्फ कटोरा निवासी मलिक का बगीचा के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तीनों तस्कर पुलिस को बाइक के कागजात भी नहीं दिखा पाये हैं। इस पर पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है। बरामद स्मैक की कीम लगभग बीस लाख आंकी जा रही है। पकड़े गए युवकों ने बताया है कि यह तस्कर बरेली रोड में तीनपानी इलाके में स्मैक बेचता है। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, इमदाद हुसैन शामिल रहे।