हल्द्वानी। स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबाल छात्रावास के तीन खिलाडिय़ों का चयन उत्तराखंड की अंडर-17 टीम में हुआ है। यह जानकारी देते हुए कोच किशोर पाल ने बताया कि रुद्रपुर के निजी स्कूल की एकेडमी में आयोजित कैंप में प्रदेश भर के करीब 150 युवाओं ने प्रतिभाग किया। इनमें से हल्द्वानी छात्रावास के योगेश रिलकोटी, रोहित लोहनी व जतिन कुमार का चयन हुआ। तीनों जबलपुर में 24 सितंबर से पांच अक्टूबर तक होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम से खेलेंगे। इधर उनके चयन पर सहायक खेल निदेशक रशिका सिद्दीकी, सुरेश चंद्र पांडे, जानकी कार्की, वरुण बेलवाल, त्रिलोक सिंह जीना, विकास पंत, गोविंद लटवाल, मनीष वर्मा, आनंद देव, महेश फत्र्याल, महेश बिष्ट, निशांत मेहता, विनय जोशी, पूनम मेहता, नीति पोखरिया, हिमानी शाह, नेहा धर्मपाल, बिमला रावत, दीपिका जोशी, रितिका जोशी, सोना, पूनम सरोला, तनुजा आर्य, किरण मौर्य, गोपाल नेगी, श्याम भट्ट, कल्पित, राजेन्द्र नेगी आदि ने हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।