हल्द्वानी। यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक महोदय सुनील जोशी, प्रधानाचार्या महोदया मंजू जोशी, उप प्रधानाचार्य महोदय पीडी पलडिय़ा, समन्वयक महोदय बोरा सर एवं समन्वयक महोदया कंचन पंत, अन्य समस्त शैक्षिक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ निश्चित समय पर किया गया और तीसरे दिन के मैचों में आज दिनांक 28/11/2022 बालक वर्ग में फाइनल मैच यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी और अटल उत्कृष्ट रा. ई. का. देवीपुरा के बीच खेला गया जिसमें यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल हल्द्वानी ने फाइनल में तीन सेटों में ही एक तरफा जीत दर्ज की और बालिका वर्ग में फाइनल मैच दून स्कॉलर्स गैबुआ और यूनिवर्सल कॉन्वेंट कालाढूंगी के बीच खेला गया जिसमें दून स्कॉलर्स गैबुआ ने जीत दर्ज की। मुख्य रेफरी की भूमिका में मुकुल भट्ट, मनोज वर्मा , रघुवीर भंगारी,मोहन सिंह कोरंगा, पूरन बिष्ट एवं सहायक कैलाश चमियाल, सतीश , करणदीप, चेतन मिश्रा आदि रहे। बालिका संवर्ग बेस्ट प्लेयर जागृति फर्तियाल ,बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर लाल सिंह को मिला इस अवसर पर कुलवंत सिंह खाती , तुषार ,मनोज वर्मा ने मुख्य कोच की भूमिका निभाई , मुख्य स्कोरर की भूमिका में रोहित, राकेश और गणेश के द्वारा निभाई गई। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इस अवसर पर विभिन्न विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रबंध निदेशक महोदय, प्रधानाचार्या महोदया के द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वचन देकर उनके भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई और इसी के साथ तीन दिवसीय यूनिवर्सल कप का समापन किया गया।