हल्द्वानी। दमुवाढूंगा गिरोहबंदी भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। जिस तरह का माहौल इन दिनों क्षेत्र में बना हुआ है, इससे किसी बड़ी वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस नेता हृदयेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले मनोज गोस्वामी के खिलाफ एक टैम्पो चालक ने मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं हृदयेश कुमार की माता निगम पार्षद विद्यादेवी एसपी सिटी से मिली और उसके पुत्र को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया। चौफुला में रहने वाले ऑटो चालक राजू आर्या ने मनोज गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 6 अगस्त की शाम को मनोज उसका वाहन रूकवा लिया और उसकी चाबी छीन ली। मनोज उस पर हृदयेश कुमार के खिलाफ दर्ज कराए गए केस में गवाह बनने के लिए दबाव बनाने लगा। साथ ही उसे इसकी एवज में 10 हजार रूपए देने का लालच देने लगा। जब उसने इंकार किया तो मनोज ने उसके साथ मारपीट कर दी और धमकी देने लगा कि अगर वह गवाह नहीं बना तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा। साथ ही उसने उसके मकान में बुलडोजर चलाने की भी धमकी दी है। मनोज की धमकी से उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है। पीडि़त ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।