हल्द्वानी। दो युवतियों के बैंक खाते से हजारों की रकम उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ताओं ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में संगीता भाकुनी निवासी अंबिका विहार, देवलचौड़ ने कहा है कि उसे 29 अगस्त को एक सख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को नौकरी एप का सदस्य बताया और नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके ऐवज में उससे अलग-अलग किश्तों में 86205 रूपये की रकम अपने खाते में डलवा ली। लेकिन इसके बाद उसे नौकरी नहीं मिली। इस पर संगीता को ठगे जाने का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंची। वहीं सोनम बिष्ट पुत्र कौशल बिष्ट निवासी प्रगति विहार, गली नंबर 8 ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि ओएलएक्स में उसने ऑनलाइन सामान की बुकिंग की। इसके बाद उसे फोन कॉल आई और आधार कार्ड, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड की जानकारी हासिल कर ली। इस बीच फोन करने वाले सख्श ने बैंक खाते से 36 हजार की रकम उड़ा ली।