हल्द्वानी। लिफ्ट मांगकर बाइक सवार से हजारों की नगदी लूट ली गई। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में जगदम्बा विहार, मुखानी निवासी हरेंद्र यादव ने कहा है कि बीते दिवस किसी काम से मंडी जा रहा था कि तभी गांधी स्कूल के पास रेहान नामक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। इसके बाद उसने चाकू की नोंक पर उसका पर्स लूट लिया। पर्स में 4500 रूपये की नगदी व अन्य जरूरी कागजात बताये जा रहे हैं। पीडित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।