हल्द्वानी। नौकरी डॉट कॉम में एक युवक से हजारों की ठगी कर ली गई। पीडि़त ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जगमोहन पुत्र नाथ सिंह निवासी देवलचौड़ ने बताया कि उसने बीते दिनों नौकरी डॉट कॉम पर नौकरी के लिए आवेदन किया। इस बीच उसे एक सख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को नौकरी डॉट कॉम का कर्मचारी बताया। साथ ही उससे यह भी कहा कि वह उसकी नौकरी लगा देगा। लिहाजा इसके लिए उसे कुछ रकम जमा करनी होगी। इस पर जगमोहन से उसने 20780 रूपये वसूल लिए और कहा कि नौकरी के लिए उसे कुछ दिन इंतजार करना होगा। जब बीते दिवस जगमोहन ने उक्त नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया तो वह बंद निकला। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।