हल्द्वानी। नगर पूरी तरह चोरों के हवाले है। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटती दिख रही है। इस क्रम में चोरों ने बीती रात एक ही स्थान में तीन वारदातों को अंजाम दिया है। चोर वहां से लाखों की नगदी के अलावा अन्य सामान ले उड़े हैं। पीडि़त व्यवसाईयों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार धर्मपाल कॉलोनी बरेली रोड में रहने वाले मार्बल व्यवसाई चख्तू अग्रवाल के घर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर गेट की दीवार फांदकर छत में चढ़े और वहां से सीढिय़ों से उतरकर घर के अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखी अलमारी खंगाली और उसमें से करीब 6 लाख रूपये की नगदी उड़ा ली। इतना ही नहीं कमरे में रखे पर्स से भी 6 हजार की नगदी व मोबाइल फोन भी पार कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक चोर घर में वारदात को अंजाम देता दिख रहा है। इसके बाद चोर पड़ोस में ही रहने वाले आढ़ती जगमोहन अग्रवाल के घर में भी घुस गये। यहां से चोर एसी की कॉपर की तार काटकर ले गये। जाते-जाते चोरों ने समीप ही स्थित महावीर एंड संस का गोदाम भी खंगाल डाला। चोर गोदाम का ताला तोडक़र एलईडी व एसी ले उड़े। घटना का पता आज प्रात: परिवारजनों के जागने पर चला। सूचना पर पहुंची मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीडि़तों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
रात्रि गश्त के दावों की खुल रही पोल
नगर में चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अभी बीते दिनों नैनीताल रोड स्थित मोबाइल शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ठीक से खुलासा भी नहीं कर पाई है। इसके बाद चोरों ने एक के बाद एक कई वारदातें कर डाली हैं। मोबाइल शोरूम में हुई चोरी के मामले में पुलिस घोड़ा सहन गैंग के दो सदस्यों को चोरी के 164 में से 6 मोबाइल बरामद कर खुलासे का दंभ भर अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं चोर लगातार चुनौती देते जा रहे हैं। लगातार हो रही वारदातों ने रात्रि गश्त के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है।
एक चोर को मकान स्वामी ने दबोच पुलिस का सौंपा
हल्द्वानी। एक चोर को मकानस्वामी ने दबोच कर पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर निवासी इसरार पुत्र कल्लू ने बताया कि बीती रात एक चोर उसके निर्माणाधीन मकान में खिडक़ी के रास्ते अंदर घुस गया। वह मकान से पानी की मोटर चोरी कर ले जा रहा था कि तभी उसकी नजर चोर पर पड़ गई। इस पर उसने शोर मचा दिया और लोगों की मदद से चोर को दबोच लिया। पकड़े गये चोर मकसूद पुत्र मंसूर बाबा निवासी इन्द्रानगर काबुल का बगीचा को बनभूलपुरा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।