हल्द्वानी। नगर में इन दिनों चोर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। टीपीनगर में चोरों ने एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान को दो दिन में दो बार निशाना बनाया है। वहीं घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया। जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में चड्ढा मोटर स्टोर नाम से स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। इस दुकान में चोरों ने दो दिन में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। यह घटनाएं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। पहली बार चोरों ने 20 जुलाई की सुबह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर सवार होकर आया एक चोर वाहनों में लगने वाला हबडम चोरी कर ले गया। इसके बाद चोर ने अगले दिन उसी दुकान में एक बार फिर धावा बोला। बाइक से दुकान पहुंचा चोर क्राउन केरियर असेम्बली ले उड़ा। पीडि़त ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। उधर चोर मुखानी निवासी दिग्विजय चौहान की स्कूटी संख्या यूके04टी-7928 घर के बाहर से चोर उड़ा ले गए। यह घटना 9 जुलाई की है। दिग्विजय ने कोतवाली में चोरों के खिलाफ तहरीर सौंपी गई। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।