हल्द्वानी। नगर में चोरों का तांडव जारी है। चोर वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरों को पकडऩे में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। अब चोरों ने अलग-अलग स्थानों में दो दुकानों में धावा बोलकर वहां से हजारों की नगदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़तों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। भोटिया पड़ा क्षेत्र के सुभाष नगर में राकेश सिंह की बाराही पेस्ट्री शॉप नाम से दुकान है। बताया जाता है कि 29 अक्टूबर की रात चोरों ने दुकान के ताले तोड़ दिए और अंदर रखी पांच हजार की नगदी चोरी कर ली। घटना का पता तब चला जब दुकानस्वामी अगली सुबह दुकान खोलने पहुंचा। इस पर उसने मामले से पुलिस को अवगत कराया। वहीं चोरों ने भोटिया पड़ाव के दोनहरिया में भी किराने की दुकान को निशाना बनाया है। यहां चोरों ने उर्वा दत्त शर्मा की किराने की दुकान के ताले तोड़ दिए और गल्ले में रखी नगदी, सिगरेट के डिब्बे समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।