हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर में धावा बोलकर वहां से नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पप्पू का बगीचा निवासी नबी मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद ने कहा है कि वह परिवार के साथ मक्का-मदीना शरीफ गया हुआ था। घर की देखरेख का जिम्मा वह अपने भांजे नईम को सौंप गया। जब बीती 3 दिसम्बर को उसका भांजा सफाई करने घर पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जबकि अलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ था। इसकी जानकारी उसने दूरभाष पर उसे दी। जब उसने घर पहुंच कर देखा तो पाया कि घर से चोर हजारों की नगदी के अलावा सोने-चांदी के आभूषण व गैस सिलेंडर ले उड़े हैं। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।