हल्द्वानी। चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन नगर में बढ़ता ही जा रहा है चोर आए दिन घरों व दुकानों को अपना निशाना बना कर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल रहे हैं।
ऐसे में पुलिस के ऊपर कई सवालिया निशान खड़े हो जाते हैं चोरों ने इस बार टीपी नगर चौकी क्षेत्र में एक बंद घर में धावा बोलकर वहां से नगदी व सोने चांदी आभूषण सहित अन्य सामान पार करते हुए पुलिस को चुनौती दी है मामले की तहरीर ग्रह स्वामी के दमाद ने पुलिस को सौंपी है अभी तहरीर में हीरा नगर सतीश कॉलोनी निवासी पीयूष गोयल पुत्र राजकुमार पता है कि उसके ससुर कृष्ण कुमार इनको टाउन डेहरिया निवासी 24 मार्च को अपने इलाज के लिए घर में ताला लगा कर नोएडा गए थे तभी चोरों ने उनके घर का ताला तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया पीयूष ने सभी तहरीर में कहा है कि 29 मार्च को उसके ससुर का फोन आया कि उनके घर का ताला टूटा है और चोरों ने वहां धावा बोलकर वहां से सामान चुरा लिया है आनन-फानन में सूचना पाकर पीयूष ससुर के घर पर पहुंचा उसने देखा कि अलमारी का लॉक टूटा है वह सामान बिखरा पड़ा है उसने इस मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंचे टीपी नगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि टीपी नगर क्षेत्र में चोरी की पहली घटना नहीं है इससे पूर्व में भी चोरों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है लेकिन पुलिस क्लिक कर मुकदमा दर्ज कर ने से कतराती है पुलिस का दावा है कि जल्दी ही चोर पुलिस की गिरफ्त होंगे।