हल्द्वानी। चोर कब कहां धावा बोल जाएं, इसका पता किसी को भी नहीं है। चौकसी का दंभ भरने वाली पुलिस भी मूकदर्शक बनी बैठी है। जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस बार चोरों ने रामपुर रोड स्थित एक कॉलोनी में घर को निशाना बनाया है। गृहस्वामी के बाहर होने के चलते चोरी हुए सामान के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हुई है। जानकारी के अनुसार ओलीविया कॉलोनी, पंचायत घर, रामपुर रोड में यू ट्यूबर सौरभ जोशी का मकान है। बताया जाता है कि वह कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ कौसानी गए हुए हैं। कॉलोनी की पीछे की दिवार भी हाथियों द्वारा तोड़ी गई है। इसका फायदा उठाते हुए बीती रात चोरों ने सौरभ के मकान में धावा बोल दिया। चोर खिडक़ी की ग्रिल उखाड़ कर अंदर दाखिल हुए और इत्मिनान से पूरा घर खंगाल डाला। घटना का पता आज प्रात: आस-पड़ोस के लोगों को चला तो इसकी जानकारी सौरभ के अलावा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टीपीनगर चौकी पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा ले रही है। पुलिस का कहना है कि गृहस्वामी के वापस लौटने पर ही चोरी गये सामान के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।