हल्द्वानी। नगर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, चोर लगातार वरदातों को अंजाम दे रहे हैं । लेकिन पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में असफल साबित हो रही है, चोरों ने एक और घर में वारदात को अंजाम दिया है, चोर वहां से हजारों की नगदी के अलावा लाखों के आभूषण ले उड़े हैं पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जानकारी केे अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र में दुर्गेश कालोनी में रहने वाले रवि तिवारी 11 अगस्त को अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए थे। 15 अगस्त की शाम जब वह वापस लौटे तो घर का नजारा देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी, घर के ताले टूटे हुए थे और सामान इधर उधर फैला हुआ था, जबकि नगदी के अलावा लाखों के जेवर गायब थे । रवि के अनुसार चोरों ने उनके घर से आधा तोला सोने के टॉप्स, एक तोला सोने की चूडिय़ां, लैपटॉप, मोबाइल सहित, आईफोन घड़ी, टाइटन का रागा , कैसियो, परफ्यूम, व 75 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से छेत्र वासियों में काफी रोष व्याप्त है छेत्र वासियों का कहना है कि पुलिस छेत्र में रात्रि गश्त नही करती इसी लिए चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस ने रवि की तहरीर पर अज्ञात चारो के खिलाफ मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर
दी है।