हल्द्वानी। नगर में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। वाहन चोर लगातार वाहनों को अपना निशाना बना रहे हैं। इस क्रम में अलग-अलग स्थानों से दो वाहनों पर हाथ साफ कर लिया गया। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी हैै। पुलिस को सौंपी तहरीर में नैनीताल रोड निवासी संजय साहनी ने कहा है कि बीती 7 जून को चोरों ने एसडीएम कोर्ट चौराहा के समीप स्थित उसकी दुकान के पास खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बाइक ले जाता दिख रहा है। वहीं दूसरी घटना में चोरों ने सन्नी बिष्ट निवासी बग्वाली पोखर, रानीखेत की 3 अक्टूबर की रात ठंडी सडक़ में खड़ी बाइक पर हाथ साफ किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।