हल्द्वानी। नगर में अब वाहन चोर अपना आतंक फैलाने लगे हैं। पुलिस एक ओर गश्त बढ़ाने का दावा कर रही है, वहीं बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस क्रम में चोरों ने अलग-अलग स्थानों में खड़ी दो स्कूटियों पर हाथ साफ कर लिया। पीडि़तों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में नईबस्ती बनभूलपुरा निवासी मोहसिन पुत्र आरिफ ने कहा है कि वह बीती 24 सितम्बर को किसी काम से रामलीला मोहल्ला आया था। जहां उसने स्कूटी संख्या यूके 04बी-2241 सडक़ किनारे खड़ी कर दी। जब कुछ देर बाद वह वापस लौटा तो स्कूटी अपने स्थान से गायब थी। वहीं दूसरी तहरीर में गगन सिंह थापा निवासी सोल्जर कॉलोनी बिठौरिया नंबर एक ने कहा है कि उसने अपनी ई-स्कूटी संख्या यूके 04एए-4110 रामपुर रोड में दुकान के समीप खड़ी की थी। इस बीच चोरों ने उस पर हाथ साफ कर दिया। उसने ई-स्कूटी की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां बता दें कि नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिनकी रोकथाम में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।