हल्द्वानी। अलग-अलग स्थानों में खड़ी एक स्कूटी व बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीडि़तों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में योगेश चन्द्र निवासी निशांत विहार मुखानी ने कहा है कि वह बीती 10 अक्टूबर को अपनी स्कूटी संख्या यूके 04एडी-6965 से रोडवेज स्टेशन आया था। जहां उसने स्कूटी एक दुकान के आगे खड़ी कर दी। इस बीच चोरों ने स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं चोरों ने एक बाइक पर भी हाथ साफ कर दिया। इन्द्रानगर बड़ी मस्जिद निवासी तनवीर पुत्र मो. हफीज ने बताया कि उसने बीते दिवस अपनी बाइक संख्या यूके 04एक्स-0714 बरेली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खड़ी की थी। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक अपने स्थान से गायब मिली। उसने बाइक की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीडि़तों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।