हल्द्वानी। बरेली रोड स्थित एक दुकान में घुसकर चोरों ने कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुरानी आईटीआई अंबा विहार तल्ली हल्द्वानी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र शुकलाल ने वनभूलपुरा पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बरेली रोड पर एनके धर्मकांटे के सामने प्रमोद भाई तंदूर वाले के नाम से दुकान है। 17 दिसंबर को वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर आ गया। जब अगले दिन वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था। दुकान से गणेश जी की मूर्ति, मेटल का सामान के अलावा महंगा सामान चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।