हल्द्वानी। नगर पूरी तरह चोरों के हवाले है। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं। लेकिन पुलिस लकीर की फकीर बनी हुई है। पुलिस के चौकसी के दावे को धता बताते हुए चोरों ने नगर के कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। चोर घर और दुकान से लाखों की नगदी समेत अन्य सामान ले उड़े हैं। पीडि़तों ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाने से चंद कदमों की दूरी पर पत्रकार सरताज आलम का दोमंजिला मकान है। सरताज आलम ने बताया कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य घर की निचली मंजिल में थे। जबकि रात दस बजे वह दूसरी मंजिल के दरवाजे का कुंडा लगाकर किसी काम से चले गये। देर रात करीब एक बजे जब वह लौटे तो कुंडा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पैरोंतले जमीन खिसक गई। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जबकि अलमारी का कुंडा टूटा हुआ था। जिसमें भाई के विवाह के लिए रखी करीब साढ़े चार लाख की नगदी, जेवरात के अलावा मोबाइल फोन गायब था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बनभूलपुरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। इधर दूसरी घटना जजफार्म में घटित हुई है। चोरों ने जजफार्म निवासी गौरव अग्रवाल पुत्र कुलदीप अग्रवाल की हार्डवेयर की दुकान के ताले तोड़ दिए और गल्ले में रखी करीब 65 हजार की नगदी व अन्य सामान ले उड़े। इस घटना का पता दुकानस्वामी को प्रात: दुकान पहुंचने पर चला। उसने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर देर रात न्यू प्रगतिशील कालोनी भगवानपुर तल्ला में शाम को करीब साढ़े आठ बजे लोगों के आंखों के सामने चोरों ने बंद पड़े फौजी का घर खंगाल डाला ना सिर्फ खंगाला घर के अंदर से एक एक सामान यहां तक कि खिड़की दरवाजों में लगे परदे तक ले गए हैं। लोगों ने पूछा भी परंतु चोरों ने रिश्तेदारी का हवाला देते हुए घर का सारा सामान ले भागे। यहां तक कि जब ट्रक (छोटा हाथी) जब भर गया तो चोर घर में रखी स्कूटी में ही फ्रिज को ले उड़े। चोरों की यह करतूत आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसकी सूचना जैसे ही श्री गोविंद सिंह बड़ती जी को मिली एक पूर्व सैनिक (अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिषद, नैनीताल) और जनप्रतिनिधि (पार्षद) होने के नाते वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया और उनसे कहा कि इस चोरी की घटना की सघनता से जांच की जाए। उसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई तब से लगातार पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए लगता है कि चोर जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ जायेंगे।