हल्द्वानी। रोडवेज बस में सवार होकर हल्द्वानी से रामनगर जा रहे उपकारागार कर्मी के बैग से चोरों ने स्वर्णाभूषण व हजारों की नगदी उड़ा ली। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में कारागार कर्मी सोबन सिंह नेगी ने कहा है कि वह बीती 6 जून को रोडवेज बस में सवार होकर हल्द्वानी से रामनगर जा रहा था। तभी कुछ युवकों ने बैग से मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी के पायल, नाक की फूली और 18 हजार की नगदी उड़ा ली। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह घटना कैद हुई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।