हल्द्वानी। नगर में चोरों की गिरफ्तारी में नाकाम पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटती दिख रही है। इस क्रम में चोरों ने एक घर से हजारों के जेवरातों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम पदमपुर निगल्टिया निवासी सेना के जवान आनन्द सिंह पुत्र स्व. गोधन सिंह ने कहा है कि बीती 3 अक्टूबर की प्रात: उसकी पत्नी किसी काम से बाजार गई हुई थी। इस बीच चोरों ने उसके घर में धावा बोल दिया। चोर अलमारी से सोने की मांगटिका, कनफूल, कान की बाली, नथ, मंगलसूत्र समेत सोने-चांदी के अन्य जेवरात व करीब दस हजार रूपये की नगदी ले उड़े। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।