हल्द्वानी। नगर में चोर अब एटीएम मशीनों को अपना निशाना बना रहे हैं। यहां मुखानी स्थित कैनरा बैंक की ब्रांच का एटीएम तोड़ कर कैश चोरी करने का प्रयास किया गया। घटना के समय एटीएम में गार्ड भी मौजूद नहीं था। चोर ने एटीएम के कैश चेस्ट को तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया।
चोर ने पहचान छुपाने के लिए एटीएम में हेलमेट पहन कर प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार मुखानी में कैनरा बैंक का एटीएम है। बताया जाता है कि बीती रात चोर एटीएम में घुस गए और कैश मशीन तोडऩे का प्रयास किया। हेलमेट पहने चोरों ने कैश चेस्ट को तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। वारदात के समय एटीएम में गार्ड भी मौजूद नहीं था। आज सुबह रात्रि ड्यूटी वाले सुरक्षा गार्ड ने बैंक मैनेजर को जानकारी दी। इस पर कैनरा बैंक के मैनेजर राजीव कांडपाल ने 100 नंबर पर फोन करके घटना की पूरी जानकारी पुलिस दी।
उन्होंने कहा एटीएम में हर रोज एक सुरक्षा गॉर्ड की ड्यूटी शाम 6 से 10 बजे तक जबकि दूसरे गॉर्ड की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहती हैं। उन्होंने बताया कि गॉर्ड को अपनी मां के आकस्मिक निधन पर अपने घर जाना पड़ा था। संभवत: चोर ने गॉर्ड की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम देने का प्रयास किया हैं। मैनेजर ने अपने उच्च स्तर के अधिकारियो को भी इसकी पूरी जानकारी दी हैं। इधर सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।