हल्द्वानी। मोबाइल शोरूम में हुई चोरी के मामले में पकड़े गये घोड़ा सहन गैंग के दोनों सदस्यों को पुलिस ने कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में जानकारी देते हुए डीआईजी डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि बीती 8 सितम्बर को नैनीताल रोड के वन प्लस मोबाइल शोरूम में हुई घटना के बाद घोड़ा सहन गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही थी।
इसके लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई। इन टीमों को बाहरी शहरों में भी भेजा गया। इस बीच पता चला कि घोड़ा सहन गैंग मध्य प्रदेश के इंदौर में घड़ी के शोरूम में भी हाल ही में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। इस पर बिहार गई टीम ने इनपुट दिया कि गैंग उत्तराखंड में फिर से वारदात को अंजाम देने की फिरार में है। इसके कुछ सदस्य काशीपुर रामनगर क्षेत्र के बड़े मोबाईल शोरूम की रैकी करने के लिए आने वाले हैं। इसे आधार बनाते हुए पुलिस ने गिरोह के नईम देवान पुत्र मुन्ना देवान व विक्रम पुत्र प्रेम चन्द्र प्रसाद निवासी हसननगर घोड़ासहन मोतीहारी बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से चोरी के 164 में से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गैंग में 8 से 10 सदस्य हैं। गैंग में से मोबिन, राजन व नईमुद्दीन रैकी का काम करते हैं। इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य वारदात करने पहुंच जाते हैं। हल्द्वानी में भी गैंग के नईम देवान, जीतू उर्फ चूना, मोबीन, नईमुद्दीन, राजन, अर्जुन, रोशन व विक्रम शामिल रहे हैं। पुलिस फरार चल गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है। जबकि पकड़े गये सदस्यों को कार्रवाई के बाद आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरोह फिर बना रहा था चोरी की योजना
पुलिस के खुलासे में झोल नजर आ रहा है। पुलिस ने घोड़ा सहन गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा तो किया है, लेकिन उनके कब्जे से महज 6 मोबाइल ही बरामद किए गए हैं। जबकि शोरूम से 164 मोबाइल चोरी होना बताया गया है। ऐसे में पुलिस के खुलासे से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस पकड़े गये सदस्यों का काशीपुर व रामनगर में रैकी करना बता रही है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या गिरोह के सदस्य चोरी किए गए मोबाइलों को लेकर नई चोरी करने की योजना बना रहे थे।
टीपीनगर क्षेत्र में दुकान से सामान किया पार
नगर में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस कोई सार्थक कदम उठाती नहीं दिख रही है। इससे चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और जनता दहशत के साये में जीने को विवश है। इसी क्रम में चोरों ने एक और दुकान में धावा बोलकर वहां से सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार टीपीनगर चौकी क्षेत्र के देवलचैड़, पंचायत घर के पास मोहन सिंह की बजवाल ट्रेडर्स नाम से मूर्ति व बर्तनों की दुका है। जिसमें 18 सितम्बर की प्रात: चोरों ने धावा बोल दिया। यह घटना पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक व्यक्ति दुकान से बर्तनों को निकाल कर गाड़ी में रखता दिख रहा है। चोरी गये बर्तनों की कीमत हजारों रूपये बताई जा रही है। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।