हल्द्वानी। बेतालघाट में राज्यस्तरीय बासिंग चैंपियनशिप के दौरान अराजकता व तमंचे लहराने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसडीएम ने जांच के निर्देश देते हुए धान से रिपोर्ट देने को कहा है। उधर कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपित समझौते के प्रयास में जुट गए हैं। प्रतियोगिता के बीच मुकाबले देखने पहुंचा एक युवक शुक्रवार देर रात जबरन बाक्सिंग रिंग में घुस गय था। इस पर कोच मैनेजरों ने एतराज जताया तो आरोपित और उसके साथियों ने तमंचे दिखकर उन्हें धमकाया।
घंटों अराजकता व धमकियों से परेशन कुछ कोच व मैनेजर वापिस लौट आये। इधर राज्य स्तर के आयोजन में अराजकता पर एसडीएम राहुल शाह ने थानाध्यक्ष को जांच कर रिपेार्ट देने के निर्देश दिए हैं। एसभी मनोज नयाल के अनुसार, किसे भी पक्ष ने तहरीर नहीं दो है।