हल्द्वानी। रेलवे बाजार स्थित एक होटल में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे बाजार स्थित होटल में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना से अफरा तफरी मच गई। होटल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसमें पूरन सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 50 साल निवासी रानीबाग काठगोदाम दर्ज है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि मृतक आरटीओ ऑफिस में काम करता था। वह बीते एक साल से होटल में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है।