हल्द्वानी। ड्राइवर ढूंढने गए व्यक्ति के साथ एक व्यक्ति ने गाली गलौज व मारपीट करते हुए उसकी अंगुली चबाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त ने मामले की तहरीर पुलिस को सौप कर कार्यवाही की मांग की है जानकारी के अनुसार मुंगली गार्डन रामपुर रोड निवासी देवेंद्र गुप्ता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है। कि वह रात्रि के 10.30 बजे भोटिया पड़ाव स्थित टैक्सी स्टैंड पर ड्राइवर की तलाश कर रहा था जहां उसकी मुलाकात एक पुराने मित्र राजेश गुप्ता से हुई। देवेंद्र गुप्ता पूर्व से ही राजेश को भली भांति जानता था क्योंकि राजेश भी ड्राइविंग करता है जब देवेंद्र ने राजेशसे ड्राइवर दिलाने की बात कही तो राजेश आग बबूला हो गया और उसने देवेंद्र के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की कर दी जब उसने इसका विरोध किया तो राजेश ने अपने दांतो से अंगुली चबा ली जिससे पीडि़त लहूलुहान हो गया और उसने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी पुलिस का नाम सुनते ही शराब के नशे में धुत राजेश मौके से फरार हो गया। पीडि़त ने बेस चिकित्सालय पहुंचकर अपना उपचार कराया और पुलिस को आरोपी राजेश के खिलाफ तहरीर सौंपी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा किया। भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।