हल्द्वानी। नैनीताल रोड में पॉलीशिट वार्ड क्षेत्र में नाली का पानी सड़क पर बहने से लोगों के साथ ही छात्र-छात्राओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि मंगलवार सुबह भी सड़क पर बरसात का पानी बहने के कारण स्कूली बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया। बाद में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और नाले की सफाई करवाई।
उधर कालाढूंगी रोड में जलभराव से लोग परेशान हैं। इससे निजात दिलाने की मांग को लेकर पार्षद रवि जोशी ने धरना दिया। पार्षद रवि ने कहा कि सालों से कालाढूंगी रोड में जलभराव की समस्या बनी है, बरसात में तो इस मार्ग में चलना दूभर हो जाता है। इसके बावजूद न तो नगर निगम और न ही प्रशासन कोई ठोस उपाय कर पा रहा है।