हल्द्वानी। दुकान में धावा बोलने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में दो कबाडिय़ों को भी पकड़ा गया है।
जिन्हें कार्रवाई के बाद के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। बता दें कि बीती 21 जुलाई को चोरों ने यातायात नगर स्थित चड्ढ़ा मोटर स्टोर में धावा बोलकर वहां से गाडिय़ों का हबडम व क्राउन कैरियर असेम्बली चोरी कर ली थी। इस मामले में दुकानस्वामी दलजीत सिंह चड्ढ़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया। इसके आधार पर पुलिस के हाथ सफलता लग गई। इस मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चोरों मनीष सिंह बिष्ट पुत्र हरीश सिंह निवासी क्यूराधूरा, लामाचौड़ को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त टाटा मोटर्स में एग्जिक्यूटिव का कार्य करता है।
वह दुकानदार को टाटा हैरियर्स वाहन दिखाने गया। इस बीच कीमती मोटर पार्ट्स में उसकी नजर पड़ गई। इसके चलते उसने इस सामान पर हाथ साफ कर दिया और कबाडिय़ों को बेच दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर कबाड़ी धर्मवीर गुप्ता निवासी ग्राम बंडिया भट्टा, किच्छा व सरफराज निवासी आजाद नगर, लाइन नंबर 7 बनभूलपुरा के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसआई संजीत राठौड़, कांस्टेबल परवेज अली, नवीन राणा, अनिल टम्टा, हेमंत चन्याल शामिल रहे।