हल्द्वानी। ट्रांसपोर्टर के दफ्तर से डेढ़ लाख का मोबाइल लेकर भागे चोर को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल बरामद कर लिया है।
जीतपुर नेगी मानपुर पश्चिम रामपुर रोड निवासी लक्ष्मण सिह असवाल पुत्र आनन्द सिह असवाल ने पुलिस को बताया कि उसकी ओम लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के नाम से दुकान हैं। बीती 30 जून को उसने अपना एप्पल का मोबाइल फोन काउंटर में रखकर वह लघुशंका के लिए गया था। वह लौटा तो उसका मोबाइल गायब था। मोबाइल में ट्रैकर ने आखिरी लोकेशन बनभूलपुरा बताई। शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी टीपीनगर पुलिस ने 40 से अधिक सीसीटीवी चेक किए और रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजपुरा शमशान घाट निवासी आरोपी मो. रिजवान को बनभूलपुरा गौला पार्किंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले भी एनडीपीएस के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया डेढ़ लाख का एप्पल मोबाइल 24 घंटों के भीतर बरामद कर लिया। पुलिस टीम में टीपी नगर चौकी प्रभारी संजीत राठौर, कां. परवेज अली, कां. नवीन राणा, कां. अनिल टम्टा, कां. तारा सिंह है।